Advertisement
Advertisement
यू ट्यूब पर कैरियर बनाने का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ गया है। भारत के युवा अपना YouTube चैनल शुरू कर इसी को बतौर कैरियर चुन रहे हैं। ये युवा भारत के बड़े यूट्यूबर्स से अच्छे खासे प्रभावित हैं। तो चलिए आज आपको देश के 5 Most Popular YouTubers के बारे में बताते हैं। जिनका फैन बेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। 5 Most Popular YouTubers की ये लिस्ट विभिन्न रिपोर्टों के आधार पर तैयार की गई है।
सबसे पहले बात करते हैं कैरी मिनाती (Carry Minati) की। Carry Minati के यू ट्यूब चैनल पर 26.1 मिलियन से अधिक सबस्क्राइबर हैं। हालांकि उनका असली नाम अजय नागर (Ajey Nagar) है। उनका चैनल हाल ही में भारत में सबसे अधिक Subscribers वाला YouTube चैनल बन गया है। Ajey Nagar रोस्टर, गेमर और रैपर हैं।
ये हैं भारत के पांच Most Popular YouTubers, लाखों में है कमाई
वहीं कॉमेडियन अमित भड़ाना (Amit Bhadana) का चैनल भी काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। अभी तक Amit Bhadana के 21.5 मिलियन से अधिक सबस्क्राइबर हो गए हैं। Amit Bhadana ज्यादातर कॉमेडी टाइप कंटेट प्रोड्यूस करते हैं। वो बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन और अन्य फिल्मी सितारों के साथ काम कर चुके हैं।
Dell MS116 Optical Mouse
आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) भी एक और कॉमेडियन हैं। उनके चैनल पर 21.4 मिलियन से अधिक Subscribers हैं। आशीष का यूट्यूब पर Ashish Chanchlani Vines नाम से चैनल है। इस चैनल पर आशीष कॉमेडी के अलावा कभी-कभी प्रेरणादायक वीडियो भी डालते हैं।
यह भी पढ़ें: बीटेक ड्रॉप आउट ने शुरू की खेती, अमरूद का बाग लगा कमा रहा लाखों
अब बात करेंगे Tecnical Guruji की। इस चैनल पर 19.3 मिलियन से अधिक Subscribers हैं। ये चैनल गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary ) का है। Gaurav Chaudhary गैजेट की समीक्षा करता है। वो हिंदी में वीडियो बनाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Gaurav Chaudhary अपने चैनल के जरिए काफी पैसा कमाते हैं।