हिमाचल का एक और लाल देश पर कुर्बान हो गया। हमीरपुर की लगमनवी पंचायत के घुमारली का रहने वाला कमल वैद्य जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग फटने से शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की जानकारी जिला प्रशासन को फोन के माध्यम से मिली है।
शहीद कमल वैद्य डोगरा रेजिमेंट में तैनात था। कुछ माह पहले ही कमल की सगाई हुई थी और अक्तूबर माह में उसकी शादी तय थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन अब घर में मातम का मौहाल है।
शहीद कमलदेव को गाने का भी काफी शौक था व वह अक्सर कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जादू बिखेरते थे। लेकिन अब ये आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है।