कुल्लू। पर्यटक एक बार फिर से साहसिक गतिविधियों का लुत्फ़ उठा सकेंगे। बरसात को देखते हुए साहसिक गतिविधियों पर लगाई गई रोक हट गई है। दो महीनों के बाद वीरवार से एक बार फिर ब्यास की जलधारा में राफ्टिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। वहीँ पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का भी पर्यटक आनंद उठा सकेंगे।
बता दें कि देश से कई सैलानी सिर्फ साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए ही कुल्लू मनाली आते हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि कुल्लू मनाली में पर्यटन कारोबार फिर परवान चढ़ेगा।