शिमला। प्राकृतिक आपदाओं के बाद अब हिमाचल सड़क हादसों से दहला गया। रविवार को प्रदेश में अलग-अलग जगह तीन सड़क हादसे हुए जिसमें चार की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। वहीं दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पहला हादसा ठियोग में पेश आया है। यहां रविवार को गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई जबकि मृतका का पति घायल है, जिसका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है।
चौपाल में कार गिरी, एक की मौत
दूसरा हादसा चौपाल में हुआ। यहां कार गिरने से एक की मौत जबकि 2 घायल हो गए। मृतक की पहचान अमित के रूप में की गई है। घायलों में अंबिका और अरुण शामिल है। सभी ग्राम पंचायत बमता बजरोठ के रहने वाले हैं।
पिकअप दुर्घटना में एक की मौत, दो लापता
तीसरा हादसा भी उपमंडल चौपाल क्षेत्र के नेरवा गुमा के पास पेश आया। यहां एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें तीन लोग सवार थे। अब तक एक का शव बरामद हो गया है और दो अभी भी लापता हैं।
मृतक की पहचान बालक राम पुत्र फीम दास के रूप में की गई है। अन्य दो दीक्षित पुत्र दिलाराम गांव कोफर, दिलाराम पुत्र जटु राम गांव कोफर लापता है। गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं लग रहा है। टौंस नदी में पानी अधिक होने के कारण अभी भी दो शब्द लापता हैं।