देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे Anant Ambani की First Salary कितनी होगी? इसका आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan ने अनंत अंबानी से उनकी फर्स्ट सैलरी को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर अनंत ने जो जवाब दिया उसको सुन शाहरुख खान भी ‘दंग’ हो गए।
शाहरुख खान ने Mukesh Ambani के बेटे अनंत से पहली सैलरी पूछी तो मिला ये जवाब
दरअसल Anant Ambani ने शाहरुख खान से कहा, “रहने दीजिए आप, मैने यदि अपनी पहली सैलरी बताई तो आप शर्मिंदा हो जाएंगे।” अनंत के इस जवाब के बाद वहां पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
शाहरुख खान ने Mukesh Ambani के बेटे अनंत से पहली सैलरी पूछी तो मिला ये जवाब
हालांकि यह मामला कुछ साल पुराना है लेकिन आजकल इसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल रिलायंस के 40 साल पूरे होने पर 2017 में गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें शाहरुख खान ने अनंत अंबानी से उनकी पहली सैलरी को लेकर सवाल पूछा था। लेकिन अनंत ने ऐसा जवाब दिया कि शाहरुख की बोलती बंद हो गई!
शाहरुख खान ने Mukesh Ambani के बेटे अनंत से पहली सैलरी पूछी तो मिला ये जवाब
बात शाहरुख खान की पहली सैलरी की करें तो उन्हें बतौर First Salary 50 रुपए मिले थे। इस बात का खुलासा शाहरुख ने उसी कार्यक्रम में किया था। लेकिन आजकल इसी खब चर्चा हो रही है। आपको ध्यान होगा कि हाल ही में First Salary हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड हो गया था। इस हैशटैग के जरिए कई बड़ी हस्तियों ने अपनी पहली सैलरी बताई।