शिमला। हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों का ऐलान होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति पर मंथन किया है। चुनाव का ऐलान होने के कुछ ही घंटों बाद शिमला में बीजेपी के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे।
पीटरहॉफ शिमला में हुई इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई!
हालांकि पार्टी पहले से ही चुनाव के लिए पूरी तैयारी करने का दावा कर रही हो मगर इस चुनाव में भाजपा की डगर इतनी आसान नहीं होगी! विरोधी पार्टी कांग्रेस भी पूरी मजबूत के साथ चुनाव मैदान में जुटने का दावा कर रही है। बहरहाल देखना होगा कि सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले इन उपचुनाव में किस पार्टी का दबदबा रहता है।