शिमला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश व केंद्र की सरकार पर हर मोर्चे पर फेल होने के आरोप लगाए हैं। राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में 643 करोड़ रुपये के खाद्यान वितरित करने का दावा कर रहे हैं लेकिन किसी को भी इतने खाद्यान वितरित नहीं किये गए हैं। सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे।
राठौर ने कहा कि प्रदेश लगातार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। सरकार फिजूलखर्ची में लगी है। बीते रोज शिमला के पीटर हॉफ में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लाखों रुपये की फिजूलखर्ची की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार से सरकारी धन का दुरुपयोग कर भाजपा अपनी गिरती साख को बचाने का प्रयास कर रही है।
वहीं कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव को टालने के पीछे भाजपा को हार नजर आना है जबकि दूसरी तरफ सरकार जनमंच और स्कूलों को भी खोलने जा रही है।