शिमला। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि राकेश टिकैत अपने राज्य में जाकर अराजकता फैलाए, हिमाचल को आपकी आवश्यकता नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल के बागवान और किसान अपनी आवाज़ उठाने के लिए सक्षम और उनके पिछे हम खड़े हैं। उन्हें बाहर के लोगों की और ख़ासकर ऐसे लोग जिनको हिमाचल की सभ्यता और संस्कृति के बारे में कुछ मालूम नहीं है की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल दौरे के दौरान आज किसान नेता राकेश टिकैत ने सोलन में एक शख्स से असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद राकेश टिकैत लोगों के निशाने पर आ गए। अब कांग्रेस नेता भी राकेश टिकैत पर हमलावर हैं।