शिमला। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बिजली बोर्ड में बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा बेरोजगार है। सरकार प्रदेश के लोगों को रोजगार देने के बजाए बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार दे रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहले ही बेरोज़गारी चरम सीमा पर है और अब मुश्किल से JE की भर्तियां हो रही है तो बिहार और उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरियां बाँटी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है।