छत्तीसगढ़ का ‘कृति कोविड केयर अस्पताल’ इन दिनों कोरोना मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है। दिलचस्प बात ये है कि यहां कोरोना मरीजों का इलाज एक दम नि:शुल्क किया जा रहा है। साथ ही 200 बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं जिससे कोरोना मरीजों की काफी मदद हो रही है।
इस अस्पताल में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी रखे गए हैं। इसके इलावा यहां 25 नर्सिंग स्टाफ, 5 डॉक्टरों का स्टाफ, साफ-सफाई के लिए कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय और डॉक्टरों की एक पूरी टीम है, जो अस्पताल में कंसल्टेंसी दे रही है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में दक्षिणी रायपुर में समाजसेवी बृजमोहन अग्रवाल ने नरदाहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में तब्दील कर एक अनूठी पहल शुरू की है। माना जा रहा है कि यह देश का ऐसा पहला प्राइवेट कोविड सेंटर है जहां, कोविड मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त शुरू किया गया है।
समाजसेवी बृजमोहन ने इस महामारी से निपटने के लिए खुद यह फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने कृति कोविड केयर अस्पताल में काम शुरू भी कर दिया है। मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बिछाए गए हैं। खास बात ये है कि यहां 10 डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखरेख कर रही है।