केलांग: लाहौल-स्पीति में प्रवेश के लिए अब टूरिस्टों को एंट्री शुल्क देना होगा. लाहौल के प्रवेश द्वार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास फी क्लेक्शन बूथ लगाया गया है.
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के तहत बैरियर स्थापित किया गया है. इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय क्षेत्र में विकास और सुविधाओं पर खर्च की जाएगी.
दरअसल, अटल टनल के बनने के बाद लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने नॉर्थ पोर्टल के समीप साडा बैरियर लगाया है और यहां अब फी क्लेक्शन शुरू हो गया है.