शिमला। राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार अगर किसानों बागबानों के हितों में फैसले नहीं लेती है तो शिमला को दिल्ली बनते हुए देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि 3 कृषि काले क़ानून किसान बागवान के हित में नहीं है। उन्होंने हिमाचल के किसानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जिस दिन युवा किसान जागेगा तब सरकार जागेगी व किसान का भला होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी शिमला ठंडी जगह है लेकिन यहां के मौसम को गर्म करने में समय नहीं लगेगा। जिस प्रकार दिल्ली में किसान डटे हैं उसी तरह शिमला को दिल्ली बनने में देर नहीं लगेगी।
राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर बड़े व्यापारियों के कोल्ड स्टोर तोड़े जाते हैं तो उसकी जिम्मेदारी किसान की नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसी एक पार्टी की नहीं है बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है इसलिए ऐसा षड्यंत्र हो रहा है।