शिमला। हिमाचल सरकार ने कोविड-19 मरीजों को हेल्थ किट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस किट में काड़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सेनिटाइजर, थर्मामीटर, मल्टी विटामीन की गोलियां और आयूष इम्यूनिटी बुस्टर शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह की किट कोविड मरीजों को दी जा रही है।
बता दें कि हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2612 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 34417 केस एक्टिव हैं। वहीं अभी तक कोरोना से 1925 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया है। जिसके तहत सार्वजनिक परिवहन को भी बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आप किसी काम से घर से बाहर निकलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पास बनाना होगा। सरकार ने COVID पास से संबंधित स्पष्टीकरण जारी किया है। इसके मुताबिक कर्फ्यू पास केवल इन तीन विषय के लिए है:
1. यदि कोई हिमाचल में बाहरी राज्यों से आता है। (10 दिनों का होम क्वारेंटाइन)
2. यदि कोई हिमाचल से जाकर 72 घंटों में वापस आता है।
3. यदि कोई हिमचाल के एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है और उसको बैरियर/टोल/बॉर्डर क्रॉस करना है।
यहां अप्लाई करें: https://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply
आप में से कई लोग यहां से शिमला जाने के लिए, हिमाचल में ही दूसरे जिले में जाने के लिए पास अप्लाई न करें। कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल
1. मेडिकल और कोई इमरजेंसी
2. COVID टीकाकरण
3. COVID टेस्टिंग
4. आवश्यक सेवाएं
5. कार्य जिनके लिए कोरोना कर्फ्यू में अनुमति है
आदि वाले ही बाहर जा सकते हैं, जिसके लिए अभी तक पास की जरूरत नहीं है।