शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की गई। जिसके बाद फैसला लिया गया कि वर्तमान प्रतिबंधों को जारी रखा जाएगा। वहीं स्कूलों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। लेकिन स्कूल कब तक बंद रहेंगे इस बारे डिजास्टर मैनेजमेंट की नोटिफिकेशन में जानकारी दी जाएगी। वहीं कैबिनेट में नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाने का फैसला लिया गया है।