हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा, 2019 (State Eligibility Test, 2019) का परिणाम घोषित (SET Result) कर दिया है। ये परीक्षा 22 नवंबर 2020 को प्रदेशभर में विभिन्न सेंटरों में आयोजित की गई थी। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ( http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/Content/Index/?qlid=46&Ls_is=61&lngid=1 ) पर उपलब्ध है।
हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ओआरए, सेल्फ अटेस्टेड प्रमाणपत्रों की कॉपी, जाति प्रमाणपत्र आदि जल्द जमा करवाएं ताकि परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें।