कोरोना के चलते लोग काफी समय से घर में कैद हैं इसलिए अब लोगों ने घूमने की प्लानिंग शुरू कर दी है। घूमने के लिए लिए काफी लोग हिमाचल आने की सोच रहे हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपको ई पास की जरूरत पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए हालांकि अब RTPCR की जरूरत नहीं है लेकिन कोविड ई-पास अनिवार्य है। इसलिए अगर आप अगर हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोविड ई-पास लेना जरूरी है।
कोविड ई-पास के लिए आप covid19epass.hp.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट खुलने के बाद आपको रिक्वेस्ट टाइप में हिमाचल आना, हिमाचल से बाहर जाना, राज्य के अंदर इंटर स्टेट बैरियर को पार करना, इन ऑप्शन को अपनी सुविधानुसार चुनना है। अगर आप पर्यटक है तो आपको कंमिग इनटू हिमाचल ऑप्शन को चूज करना है। इसके बाद आपको अपने स्थाई पता और हिमाचल में आपको कहां जाना है वहां का एड्रैस देना है।
बता दें कि पूरा फॉर्म सही से भरें क्योंकि अधूरी जानकारी की वजह से ई-पास का आवेदन खारिज भी हो सकता है। आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसके बाद ही ई-पास जारी हो पाएगा। ई-पास को आवेदक एसएमएस में दिए गए लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका ई पास अप्रूव नहीं हो रहा है तो आप संबंधित क्षेत्र के जिला के डीसी से संपर्क कर सकते हैं।