हिमाचल प्रदेश वन विभाग (HP Forest Department) में फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guards) के 311 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में 5 जुलाई को एडवर्रटाइजमेंट जारी की जाएगी जिसमें क्राइटेरिया और भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। यह भर्ती सर्किल लेवल पर होने जा रही है। बिलासपुर सर्किल में 30, चंबा में 15 धर्मशाला में 57, हमीरपुर में 37, कुल्लू में 30, मंडी में 35 नाहन में 20, रामपुर में 23 शिमला में 24 और सोलन सर्किल में 17 पदों पर भर्ती होगी। वहीं वाइल्ड लाइफ शिमला और धर्मशाला में 18 पदों पर भर्ती होगी।

हिमाचल में वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती, देखें किस जिले में भरे जाएंगे कितने पद?
वन रक्षकों के इन 311 पदों के लिए 6 जुलाई से 19 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केलव ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइठ www.hpforest.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल में वन रक्षकों के 311 पदों पर भर्ती, देखें किस जिले में भरे जाएंगे कितने पद?
आवेदन पत्रों की जांच के बाद फिजिकल टेस्ट होगा। यह टेस्ट 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक होगा। वहीं इसे क्वालिफाई करने वालों का रिटन टेस्ट होगा। दिसंबर तक भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण वनरक्षकों की भर्ती बाधित हुई थी। वन मंत्री राकेश पठानिया ने पिछले दिनों कहा था कि मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाकर जल्द ही वन रक्षकों की भर्ती की जाएगी।