शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले उपचुनावों में भाजपा चारों सीटों ओर बड़ी जीत दर्ज करेगी, उन्होंने कहा कोविड में हिमाचल के भरपूर विकास हुआ और विकास कार्य रुके नहीं , हम विकास के मुद्दे पर चुनावो में जाएंगे। हमारी सरकार का 4 साल का कार्यकाल उत्तम रहा।
आज विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके ज़माने में क्या महँगाई खत्म हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास मज़बूत संगठन एवं मज़बूत नेतृत्व है , सरकार एव संगठन मिल कर इन चुनवों में जीत सुनिश्चित करेगीं।