मंडी। जोगिंदरनगर के हराबाग गांव के नकेहड़ की निवासी 23 वर्षीय ज्योति का गला सड़ा शव एक माह बाद भराडू पंचायत से सटे जंगल से बरामद हुआ है। वह पिछले एक माह से ससुराल गढई से लापता हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
इससे पहले ज्योति की माता सवित्री देवी और पिता बृजभूषण ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बेटी को जिंदा या मुर्दा मिलाने की मांग की थी। सवित्री देवी ने कहा था कि बेटी की साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। बहरहाल ज्योति की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
ज्योति के पति पर प्रताड़ना का मामला पुलिस ने पहले ही दर्ज किया है। इसमें कुछ अन्य धाराओं को पुलिस जोड़कर जांच आगे बढ़ाएगी। फारेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद अगामी कर्कवाई सुनिश्चित होगी।
बताया जा रहा है कि आठ अगस्त को घर में चावल जलने पर पति पत्नी में कहासुनी हुई थी। रात करीब साढे़ आठ बजे अपने कुत्ते के साथ ज्योति लापता हो गई थी। ज्योति के साथ एक कुत्ता भी गया था जो पांच दिन बाद लौट आया लेकिन ज्योति नहीं लौटी।