Advertisement
Advertisement
“पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं”, ये मुहावरा जोधपुर जिले के गांव गुड़ा बिश्नोईयान की पूजा बिश्नोई (Pooja Bishnoi) पर सटीक बैठता है। गुड़ा बिश्नोईयान के किसान अशोक बिश्नोई व मीना देवी के घर 10 अप्रैल 2011 को जन्मी पूजा बिश्नोई ने छोटी उम्र में ही अपने परिजनों का सिर ऊंचा कर दिया है। पूजा के जन्म के बाद ही उसके माता-पिता को आभास हो गया था कि उनकी बेटी कुछ बड़ा करेगी। लेकिन उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि पूजा इतनी छोटी उम्र में ही इतना कुछ हासिल कर लेगी।
जानें कौन है पूजा बिश्नोई, जिन्होंने छोटी उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया, अब ओलंपिक है अगला टारगेट
जी हां, जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना भी नहीं सीख पाते, उस उम्र में पूजा ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया। पूजा ने महज 3 साल की उम्र में ही एथलीट बनने की तैयारियां शुरू कर दी। पूजा ने 5 साल की उम्र सिक्स-पैक एब्स बना लीं। वहीं 8 साल की उम्र में 3 किमी की दौड़ 12.50 मिनट में पूरी कर अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पूजा की योजना 2024 के ओलंपिक में भाग लेने और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की है। पूजा अभी से ओलंपिक के लिए जी जान से तैयारियां करने में जुट गई हैं। वे प्रतिदिन 8 से 10 घंटे प्रेक्टिस करती हैं। पूजा का कहना है कि उनका पूरा फोकस ओलंपिक की तैयारियों और पढ़ाई पर है।
जानें कौन है पूजा बिश्नोई, जिन्होंने छोटी उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया, अब ओलंपिक है अगला टारगेट
पूजा बिश्नोई की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है। उनके तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है। पूजा सोशल मीडिया पर आए दिन अपने प्रैक्टिस वीडियो डालती हैं। उनकी प्रैक्टिस को देखकर यह कहा जा सकता है कि पूजा निश्चित रूप से 2024 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेंगी।