
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की घटना में HRTC की बस सहित कुछ वाहन फंस गए हैं और लगभग 60 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
किन्नौर हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पहाड़ी से लगातार पत्थर आने की वजह से रेस्क्यू के काम में परेशानी आ रही है। बस चालक और कंडक्टर सहित कुछ लोगों को बचा लिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था स्थानीय अस्पताल में की गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने घटना के बारे में पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की और आश्वासन दिया कि भारत सरकार जारी बचाव अभियान के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।