शिमला। आईजीएमसी शिमला लंगर मामले में सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त जिलाधीश (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान को सरकार की ओर से जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 15 दिन में गृह विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि आईजीएमसी में मरीजों और तीमारदारों के लिए लगने वाले लंगर को पिछले दिनों प्रशासन ने बंद कर दिया था। इसके बाद लंगर हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कई लोग लंगर बंद करने के प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाने लगे। जिसके बाद आईजीएमसी एमएस डॉ. जनक राज ने प्रेसवार्ता कर पूरी स्थिति स्पष्ट की और इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की थी। अब सरकार ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।