पानी की किल्लत से जूझ रहे एक शख्श अपने ही घर में कुआं खोद डाला। जी हां, महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में से एक वाशिम के रामदास फोफले ने ये कारनामा कर दिखाया है। लगातार 22 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 20 फीट कुआं खोद डाला। अब इसमें पानी निकल आया है जिससे ना केवल रामदास फोफले के घर को पानी मिलेगा बल्कि गांव के अन्य लोगों की प्यास भी बुझेगी।

पानी की किल्लत से निपटने के लिए 22 दिनों में खोद डाला 20 फीट का कुआं
इस काम में रामदास की पत्नी और बेटे ने पूरा साथ दिया। रामदास फोफले इस काम में साथ देने के लिए अपनी पत्नी और 12 साल के बेटे को धन्यवाद देना नहीं भूलते। वे अब गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए बाकी परिवारों की दिक्कतों को भी दूर करना चाहते हैं। इसलिए इस कुएं को और गहरा खोदने की योजना है।