Advertisement
Advertisement
शिमला। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने किन्नौर के निगुलसेरी में दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिवार जन से मुलाक़ात कर उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हौंसला दिया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की अभी भी मलबे में फँसे होने की खबर बहुत चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम इन लोगों के साथ खड़े हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरीके से हम विकास के नाम पर पर्यावरण के साथ छेड़ छाड़ कर रहें हैं, बिना सोचे समझे बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट लगा रहें है इस पर हम सबको पुनः चिंतन करने की ज़रूरत हैं, विधान सभा में जल्द हम इस विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षण करेंगे।