शिमला। हिमाचल सरकार ने हाल ही में नया हेलीकॉप्टर लीज पर लिया है। इस हेलीकॉप्टर को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद भी हुआ लेकिन अब ये नया हेलीकॉप्टर प्रदेश के लोगों के काम आ रहा है। दरअसल हिमाचल पहुंचते ही इस हेलीकॉप्टर को लोगों की सेवा में लगा दिया गया है। इसके जरिए लाहौल घाटी में फंसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश के नए हेलीकॉप्टर की पहली सेवाएं परोपकारी कार्यों के लिए ली जा रही हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खुद प्रदेश के नए हेलीकॉप्टर को लाहौल घाटी में फंसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए तैनात करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। हेलीकॉप्टर की दिन भर की उड़ानों से तांदी में फंसे सभी लोगों को कुल्लू पहुंचाया जाएगा। कुल्लू से यह लोग सार्वजनिक परिवहन द्वारा अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे।
बता दें कि सीएम के लिए यह हेलीकॉप्टर रूस से मंगवाया गया है। स्काई वन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर (एमआई-171ए2) 24 सीटर है, जबकि अभी तक इस्तेमाल किया जा रहा हेलीकॉप्टर 6 सीटर था। नया हेलीकॉप्टर 5 साल हिमाचल सरकार की सेवा में लीज पर रहेगा।