शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित शिमला दौरे को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की हैं। इनके मुताबिक राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और उनसे मिलने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। इसके अलावा N95 फेसमास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। राष्ट्रपति को कोई गिफ्ट, फूल, शॉल और स्मृति चिन्ह आदि भेंट नहीं किया जाएगा।
वहीं पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रपति की सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी राष्ट्रपति की सुरक्षा और यातायात का जिम्मा संभालेंगे। वहीं पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी उठवाया जा रहा है। पुलिस ने वाहन मालिकों से सड़क किनारे से गाड़ी हटाने की अपील की है ताकि इस दौरान यातायात सुचारू रह सके। बता दें कि राष्ट्रपति का 16 से 20 सितंबर के बीच शिमला आने का कार्यक्रम है।