शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पीटरहॉफ, शिमला में आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट में जहां सभी स्कूलों को चार सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के 4000 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक 1360 पद उच्च शिक्षा और 2640 पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। इनमें 820 कला शिक्षक, 870 पीईटी, 810 जेबीटी, 561 कॉलेज प्रवक्ता, 214 स्कूल न्यू प्रवक्ता, 250 जेओए (पुस्तकालय), 16 कॉलेज आर्चाय सहित तबला वादकों व योगा शिक्षकों के पद शामिल है।
इसके अलावा बैठक में कोरोना को लेकर कोई और बंदिशं नहीं लगाने का फैसला लिया गया। फिलहाल पहले से लागू कोरोना बंदिशें ही जारी रहेंगी। अगर आने वाले समय में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो सरकार फिर से नई बंदिशें लगा सकती हैं।