सोलन। कसौली थाना के कुठाड़ चौकी की पुलिस ने शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे एक ऐसी स्कूटी का चालान कर दिया जो (स्कूटी मालिक के मुताबिक) उस वक्त अर्की उपमंडल की डुमेहर पंचायत के कोट गांव एक मकान के आंगन में खड़ी हुई थी। स्कूटी मालिक के मोबाइल में जैसे ही चालान कटने के मैसेज आया तो उनके पांव तले जमीन ही खिसक गई।
स्कूटी उनके घर के आंगन में खड़ी हुई थी और बनलगी में ट्रिपल राइडिंग का 2 हजार रुपए का चालान कट गया था। यह माजरा उनकी भी समझ में नहीं आ रहा था। मालिक की माने तो वे अपनी स्कूटी को बनलगी तो दूर कुनिहार से आगे भी नहीं ले गए। जब स्कूटी मालिक ने इस चालान को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की तो वे भी सुनकर हैरान में रह गए जब पता चला कि अर्की में खड़ी स्कूटी का बनलगी में चालान हो गया है।
इस मामले में जांच की तो पता चला कि पुलिस ने तो मोटर साइकिल का चालान किया है, तो चालान में स्कूटी का नम्बर कैसे आ गया। कहीं ऐसा तो नहीं था कि मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर था। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोटर साइकिल का चालान किया है। अब स्कूटी का कैसे हो गया इसको लेकर जांच जारी है।