जुब्बल।
कांग्रेस विधायक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को जुब्बल में भ्राजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने ग्राम पंचायत बढ़ाल के शडहाना में जनआशीर्वाद कार्यक्रम के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर के पक्ष में जनसभा की। उपचुनावों में प्रचार को धार देने के लिए अपने छह दिवसीय दौरे की शुरूआत करते हुए सुक्खू ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार प्रदेश के लिए भाजपा सरकार की सबसे बड़ी देन हैं। राज्य को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के पास नीति है न नीयत।
बकौल सुक्खू, प्रदेश में १४ लाख बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो चुकी है। प्रदेश सरकार रोजगार के अवसर उत्पन्न करने में पूरी तरह विफल रही है। नए उद्योग व निवेश न आने से प्रदेश में रोजगार खत्म हो रहे हैं। डबल इंजन सरकार का नारा देने वाली भाजपा प्रदेश के लिए केंद्र से कोई बड़ा पैकेज नहीं ला पाई। चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन प्रोजेक्ट अधर में लटके होने से नए उद्योग नालागढ़, बद्दी-बरोटीवाला की तरफ रुख नहीं कर रहे।
कोरोना के कारण बदली परिस्थितियों ने प्रदेश के सेब उत्पादक किसानों के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। उन्हें सेब के उचित दाम नहीं मिल रहे। जिससे लाखों रुपये का नुकसान इस बार हुआ। २०१४ के लोकसभा चुनाव में बाहरी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का झूठा वादा कर भाजपा ने प्रदेश के किसानों के साथ बड़ा धोखा किया। आज तक वह वादा अधूरा है।वीरों का सम्मान करने में भी भाजपा असफल रही है। सरहद पर रोजाना सैनिक शहीद हो रहे हैं, लेकिन ५६ इंच का सीना कहीं दिखाई नहीं दे रहा।
उन्होंने जुब्बल कोटखाई की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की जीत से ही भाजपा सरकार की नींद खुलेगी। अपने मताधिकार का प्रयोग विवेकानुसार करें। कार्यक्रम को रोहित ठाकुर के अलावा, विधायक हर्षवर्धन चौहान, एआईसीसी सचिव राजेश धर्माणी, कांग्रेस प्रवक्ता व मीडिया विभाग के पूर्व चेयरमैन नरेश चौहान ने भी संबोधित किया।