
Advertisement
Advertisement
भगवान ने एक हाथ छीन लिया था लेकिन फिर हिमाचल के ऊना जिला के रहने वाले निषाद (Nishad Kumar Himachal) ने टोक्यो पेरा ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीता। उनकी जीत पर अम्ब स्थित उनके घर पर ख़ुशी का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निषाद को बधाई देते हुए ट्वीट किया- टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है। निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद में रजत पदक जीता है। यह देश के लिए गौरव और खुशी के पल हैं। निषाद ने उत्कृष्ट प्रदशर्न किया है, इसके लिए बधाई।
Tokyo Paralympics: Himachal Nishad Kumar wins silver medal in T46 high jump event