कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को नियमो के दायरे में रह कर काम करने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी राजनीतिक आकाओ के इशारों पर काम कर रहे है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को उप चुनावो में अपना समर्थन दे दिया है और अब छे महीने बाद ये सरकार भी जाने वाली है। ओर अभी जो भी अधिकारी नियमो से बाहर जा कर कार्य कर रहे है सत्ता में आने पर इसकी न्यायिक जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने दायरे ओर नियमो के तहत कार्य करना चाहिए न कि राजनीतिक आकाओ के इशारे पर काम करना चाहिए।
इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर सवर्ण आयोग के गठन की बात की ओर कहा कि वे किसी समाज या वर्ग के खिलाफ नही है । प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ही अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया था और यदि अब सवर्ण समाज आयोग की गठन की मांग कर रहा है तो सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और यदि ये सरकार आयोग का गठन नही करती है तो कांग्रेस के सत्ता में आते ही सवर्ण आयोग का गठन करेगी।