अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन न करने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने सवाल खड़े किए है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर रामपुर से भेदभाव करने के आरोप लगाए है। शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लवी का मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है प्रदेश में अन्य जगहों पर मेलो का आयोजन किया जा रहा है लेकिन उप चुनावो में मिली हार के चलते लवी मेले को राजनीति की भेंट चढ़ाया गया है। लवी मेला तीन सौ साल पुराना मेला है और यहाँ रामपुर ही नही बल्कि किन्नौर सहित अन्य जगहों से व्यापारी आते है लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के लवी मेले का आयोजन कोरोना का बहना बता कर केवल स्थानीय व्यपारियों को ही व्यापार करने की इजाजत दी है जबकि उसी दिन रेणुका मेले का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है और मुख्यमंत्री रेणुका मेले में शिरकत कर रहे है और लवी मेले में न तो राज्यपाल न मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री पहुचा। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि उप चुनावो में रामपुर किन्नौर से लीड न मिलने से ही लवी मेले को इस बार सरकार ने दरकिनार किया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर जल्द राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि उप चुनावो में जहा जहा बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है उन क्षेत्रों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है।