शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं 16 मई तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है।
यह बारिश किसानों और बागवानों के लिए लाभकारी बताई जा रही है। क्योंकि मई और जून महीने में फसल को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में बारिश होते रहने से फसल के अच्छी होने की उम्मीद है।