हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इसका फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तय करेंगे। अगर कोरोना की स्थिति में सुधार होता है तो 22 अगस्त के बाद हिमाचल सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर सकती है। लेकिन अगर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती रही तो स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने 11 अगस्त से 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था। उस समय अलग-अलग स्कूलों के 69 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर 2 अगस्त से दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले थे। वहीं पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूलों में आने की मंजूरी दी थी।