सोशल मीडिया की लत कुछ लोगों को इस हद तक लग चुकी है कि अगर कोई उन्हें इसके लिए टोकता है तो वो मारपीट करने तक उतर आते हैं । इन में बच्चों से लेकर हर उम्र को लोग महिलाएं -पुरुष व बुजुर्ग भी शामिल है। कुछ ऐसा ही मामला शिमला ज़िला के ठियोग से सामने आया है। यहाँ पर छैला में एक पति ने पत्नी को चैटिंग करते समय रोका तो पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि पत्नी ने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी।
पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए। घटना वीरवार शाम शिमला की है। बहरहाल घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
छैला निवासी अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी फोन पर किसी के साथ चैटिंग कर रही थी। जब उसने इस बारे पत्नी से पूछा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई। पत्नी ने उसका रास्ता रोका और उस पर लाठियां बरसाईं। इससे उसके तीन दांत टूट गए।