बिलासपुर। श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुखाला में आठ पंचायतों के लिए जनमंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आई एक महिला के जनमंच में आंसू छलक गए। महिला रोते-रोते हुए मंच पर पहुंची। महिला का आरोप था कि उसके घर पर कई सालों से पानी नहीं आ रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हालांकि ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने महिला को आश्वासन दिया की जल्द उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से जुखाला में मौके पर 123 शिकायतें और 48 मांगे रखी गई जिसमें से प्री जनमंच में 123 शिकायतें और 55 मांगे रखी गई और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को त्वरित निपटारे के लिए भेजा गया। जनमंच कार्यक्रम में 30 हिमाचली प्रमाण पत्र, 13 अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, 12 आय प्रमाण पत्र, 9 इंतकाल, 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 100 व्यक्तियों तथा होमोपैथी द्वारा भी 90 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने इस अवसर पर ‘बेटी के अनमोल योजना’ के तहत 5 लाभार्थी बेटियों को 12-12 हजार रुपये की एफडीआर प्रदान की। उन्होंने इससे पूर्व ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के अंतर्गत आंबला का पौधा रोपित किया और उसके साथ ही सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजना व कार्यक्रमों से सम्बन्धित लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया।