
Side Story
इस किसान ने पराली की समस्या को कमाई में बदलकर एक साल में किया करोड़ों का कारोबार

जिस पराली को किसान आग के हवाले कर देता है उससे एक किसान ने एक साल में ही करोड़ों की आमदानी कर डाली। जी हां, आप यह सोचकर हैरान होंगे लेकिन यह सच है! दरअसल हरियाणा के कैथल जिले के सीवन ब्लॉक के गांव फर्श माजरा निवासी किसान वीरेंद्र यादव ने पराली प्रबंधन को कारोबार का रूप दिया और केवल एक साल में ही दो करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
वीरेंद्र यादव ने इस सीजन में महज दो महीनों में ही 50 लाख की आय कर ली है और इसके साथ ही वे लगभग दो 200 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।
इस किसान ने पराली की समस्या को कमाई में बदलकर एक साल में किया करोड़ों का कारोबार
इससे पहले वीरेंद्र आस्ट्रेलिया में थे लेकिन जब स्वदेश लौटकर खेती शुरू की तो उन्हें पराली की समस्या सामने आई। उन्होंने फसल-अवशेषों के प्रबंधन को कारोबार का रूप दिया। वीरेंद्र ने क्षेत्र में स्थित कंपनियों से संपर्क किया तो वहां से पराली का समुचित मूल्य दिए जाने का आश्वासन मिला जिसके बाद वे इस काम में जी जान से जुट गए।
इस किसान ने पराली की समस्या को कमाई में बदलकर एक साल में किया करोड़ों का कारोबार
अब वीरेंद्र केवल अपने खेतों से ही नहीं बल्कि अन्य किसानों से भी पराली खरीकर बेचते हैं। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से 50 प्रतिशत अनुदान पर चार स्ट्रा बेलर खरीदे हैं। एक बेलर की कीमत 15 लाख रुपये है। बता दें कि बेलर पराली के आयताकार गट्ठे बनाने के काम आता है।
इस किसान ने पराली की समस्या को कमाई में बदलकर एक साल में किया करोड़ों का कारोबार
किसान वीरेंद्र के मुताबिक दो माह के धान के सीजन में उन्होंने तीन हजार एकड़ से 70 हजार क्विंटल पराली के गट्ठे बनाए हैं। इस सीजन में अब तक वे 94 लाख 50 हजार रुपए का कारोबार कर चुके हैं। इसमें से खर्च निकालकर उनका मुनाफा देखा जाए तो लगभग 50 लाख रुपए उनको लाभ हो चुका है। वहीं अभी इस सीजन में और भी कमाई होनी है।
Pingback: This is money tree, can make you a millionaire in less time